लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को लखनऊ में होने जा रही है. किंग जार्ज मेडिकल कालेज के कन्वेंशन सेंटर में होने कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. बैठक में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने वाले कार्यक्रमों सहित पार्टी की 2024 को लेकर आगामी रणनीति पर मंथन होगा. इसमें केंद्र सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष के खाली पड़े पदों पर भी नाम की चर्चा होगी. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल मौजूद रहेंगे.

यह भीपढ़ें:अखिलेश यादव का ऐलान, कहा- समाजवादी पार्टी राज्यसभा चुनाव में कोई चौथा प्रत्याशी नहीं उतारेगी

बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, महापौर और अन्य विशिष्ट आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे. इस बैठक में पार्टी मिशन 2024 पर अपनी प्रारंभिक रणनीति बनाएगी. सभी पदाधिकारियों को चुनाव के लिए जिम्मेदारियां दी जाएंगी. पार्टी संगठन चुनाव प्रचार व सरकार के कामकाज को लेकर रणनीति तैयार करेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि उस बैठक में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा संभव है. वहीं मीडिया रिपोर्टों की माने तो पश्चिमी यूपी से आने वाले पार्टी के किसी विश्वासपात्र नेता को इस बार यूपी बीजेपी की कमान दी जा सकती है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *