लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए योगी सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ पहुंचेंगे. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के साथ ही वह कानपुर के परौख गांव भी जाएंगे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले से ही मौजूद रहेंगे. वहां जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश को कई सौगातें देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर विशेष विमान के जरिए पहुंचेंगे, जहां पर उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यहां से वह सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए ला मार्ट ग्राउंड पर बने हेलीपैड तक जाएंगे, जहां से सड़क मार्ग के जरिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे, जहां ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वे डॉ बीआर अंबेडकर भवन जाएंगे. जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे.
लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मेरठ के 11 प्रोजेक्ट शामिल
मेरठ. यूपी के औद्योगिक विकास में वेस्ट का अहम योगदान. लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मेरठ के 11 प्रोजेक्ट शामिल. 11 प्रोजेक्ट के जरिए 450 करोड़ का निवेश. कई कंपनी के मालिकों को लखनऊ बुलाया गया. औद्योगिक निवेश के जरिए 5500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार.