लखनऊ: भारत के कई प्रदेशों में लगातार कोरोना संक्रमण के बसधते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अधिक भीड़भाड़ वाले शहरों में कोविड प्रतिबंध लागू कराने को लेकर विशेष इंतेज़ाम किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को आवश्यक रूप से कोविड परीक्षण कराने और नियमों की अनदेखी करने पर दंड लगाने की बात कही गई है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य प्रशासन ने अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए कोविड-19 की नकारात्मक रिपोर्ट लेकर आना आवश्यक कर दिया है।
यह भी पढ़ें:मोहनलालगंज: मस्ती पुर ग्राम सभा को नाला व डामरीकरण सड़क की मिली सौगात
लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने लगातर तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के मद्देनज़र यह कदम उठाया है। इस नियम के तहत संक्रमण को काफी हद तक विस्तारित होने से रोका जा सकेगा। नए नियमों को सार्वजनिक करने के साथ ही लखनऊ के KGMU और लोहिया संस्थान ने अस्पताल में इलाज कराने से आने से पहले कोविड 19 की नकारात्मक रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य कर दिया है। अस्पताल प्रशासन ने बगैर कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले मरीजों के लिए यह सख्त निर्देश जारी किए हैं।