लखनऊ: लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सबसे पहले प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा की है. चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पर पार्टी ने आजमगढ़ संसदीय सीट से दांव लगाया है. बसपा प्रमुख मायावती ने पत्र जारी कर गुड्डू को प्रत्याशी घोषित किया है.

गौरतलब है कि यूपी में दो लोकसभा सीट पर उप चुनाव होने हैं. इसमें एक सीट आजमगढ़ व दूसरी सीट रामपुर लोकसभा की है. रिक्त सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सपा, भाजपा और कांग्रेस से अभी तक नाम की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर 6 जून तक पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख तय की गई है. वहीं, 7 जून को नामांकन की जांच होनी है.

आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ वीवीआइपी सीट पर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. बसपा ने गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा है. वह मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं. उन्हें रविवार को बसपा मुखिया मायावती ने पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, अब उसका पत्र भी जारी कर दिया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *