लखनऊ: केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए नई योजना ‘अग्निपथ’ और अग्निवीरों को नौकरी देने के बीजेपी नेताओं के बयान पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित है। उन्होंने कहा कि ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबंदी और तालाबंदी की तरह ही थोपी जा रही है। मायावती ने सरकार को युवाओं और उनके परिवार के प्रति अहंकारी रवैये से बचने की सलाह दी है।
मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर किया वार
बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को ट्वीट में लिखा, ”केंद्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुड़ी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित। जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों। मायावती ने आगे कहा, ”देश को अचंभित करने वाली नई ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबंदी व तालाबंदी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।”