लखनऊ: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) तथा उससे सटे इलाकों में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं, लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में आज दोपहर तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक लखनऊ में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि 27 जून से मानसून के दस्तक के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी
लखनऊ में आज हो सकती है बूंदाबांदी
लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में आज दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ के ज्यादातर हिस्सों में पूरे दिन हल्के बादल छाए रहने के कारण लोगों को तेज धूप का सामना नहीं करना पड़ेगा, हालांकि इस दौरान भी उमस भरी गर्मी जारी रहेगी। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो अगले 48 घंटे तक लखनऊ तथा उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मगर इसके बाद एक हफ्ते तक झमाझम बारिश देखने को मिलेगी जिसके कारण लखनऊ का तापमान (Lucknow Temperature) धीरे-धीरे कम होने लगेगा।