लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को शुक्रवार देर शाम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि रूटीन चेक-अप के बाद यूरिन इंफेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पार्टी की ओर से आधिकारीक तौर पर इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव शुक्रवार 24 जून को अपने दिल्ली आवास पर मौजूद थे। इस दौरान उन्हें यूरिन से संबंधित शिकायत के बाद नियमित जांच (रूटीन चेक-अप) के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें यूरिन से संबंधित जांच के लिए भर्ती होने की सलाह दी। इतना ही नहीं, ब्लड प्रेशर, शुगर, सीबीसी समेत उनकी कुछ नियमित जांच कराई गई।
बता दें कि इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं। मेदांता में इलाज चलने के कारण एक बार फिर वे वहां रूटीन चेक अप के लिए पहुंचे थे। जुलाई 2021 में भी उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। इस कारण वे राजनीति में काफी सक्रिय नहीं हैं।