लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को आजमगढ़-रामपुर लोकसभा चुनाव के आए नतीजों के बाद बीजेपी काफी उत्साहित है। बीजेपी अब अगले आम चुनाव में मिशन 75 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। हालांकि उपचुनाव में जीत को बीजेपी जितनी तवज्जो दे रही है उसके अपने मायने भी हैं लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो उपचुनाव में इन दोनों सीटों पर हुई हार जीत का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन एक बात तो तय है कि परशेप्सन के खेल में बीजेपी विपक्ष से कहीं आगे निकल गई है। अब वह अगले आम चुनाव में सभी 80 सीटें जीतने का दावा ठोंक रही है।

बीजेपी के 75 प्लस दावे को मिली मजबूती
उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव में बीजेपी की जीत कई मायने में अहम मानी जा रही है। बीजेपी के रणनीतिकारों का मानना है कि इस जीत से बीजेपी के उस दावे को मजबूती मिलेगी जिसे पिछले एक साल से लेकर पार्टी चल रही है। बीजेपी अगले आम चुनाव में मिशन 75 प्लस के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। 29 मई को लखनऊ में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी इसी बात को लेकर मंथान हुआ था कि आने वाले चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 75 पर कमल खिलाना है और आजमगढ़ की जीत ने इस दावे को मजबूती प्रदान की है। पार्टी का मानना है कि चुनाव में समाजवादियों के गढ़ में पीएम मोदी की नीतियों और सीएम योगी आदित्यनाथ के सुशासन की जीत हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *