लखनऊ: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि यूपी की काफी सीमाएं राजस्थान से मिलती हैं। उदयपुर की घटना को लेकर हम सतर्कता बरत रहें है। पुलिस जमीन पर मुस्तैद है। हमने सोशल मीडिया पर नज़र बनाई हुई है। कोई भी व्यक्ति शरारती और भड़काऊ पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के विरोध में देश में कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए थे। दिल्ली की जामा मस्जिद, यूपी के सहारनपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, लखनऊ और हैदराबाद के अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उग्र विरोध-प्रदर्शन हुआ। कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों को कुछ स्थानों पर लाठीचार्ज करने, आंसू गैस के गोले छोड़ने और हवा में गोलियां चलानी पड़ी थी।