लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव दर चुनाव जीत हासिल कर रही बीजेपी ने अब अपनी निगाहें राष्ट्रपति चुनाव पर टिका दी हैं। इस चुनाव को लेकर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बैठक में रणनीति तैयार की गई। बैठक में यह तय किया गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को यूपी से अधिक से अधिक वोट दिलाने का प्रयास संगठन और सरकार की तरफ से किया जाएगा। इसके लिए तय हुआ कि एक तरफ जहां यूपी में बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ ही छोटे दलों को भी साधने का प्रयास किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायकों को भी तोड़ने का प्रयास करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट द्रौपदी मुर्मू को मिल सके।
रालोद और एसबीएसपी के विधायकों पर बीजेपी की नजर
यूपी में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी और योगी सरकार पूरी तरह से उत्साहित है। चुनाव के बाद यूपी में हुए दो अन्य चुनावों राज्यसभा और एमएलसी में भी विपक्ष को बीजेपी ने धराशायी कर दिया था। अब बीजेपी का अगला टारगेट राष्ट्रपति का चुनाव है। इसको लेकर बीजेपी ने अभी से रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अब रालोद और एसबीएसपी के विधायकों की संभावनाएं टटोलेगी और उनको मैनेज करने के लिए जल्द ही यूपी के कुछ नेताओं को इस काम में लगाया जाएगा।