लखनऊ: रायबरेली में अनुसूचित जाति के एक बुजुर्ग दंपत्ति को झोपड़ी में ज़िन्दा जलाने के प्रयास का आरोप लगा है। दंपत्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला डीह थाना इलाके का है। यहां लोकई का पुरवा निवासी 65 वर्षीय सूरज पाल और बद्री के बीच भूमि विवाद है जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सूरज पाल गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर उस जगह रहता है. जहां बद्री के तालाब का पट्टा हुआ है। आरोप है कि बद्री लगातार सूरजपाल पर दबाव बना रहा था कि वह तालाब के बगल से अपनी झोपड़ी हटा ले।
बद्री अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रात में झोपड़ी को लगाई आग: सूरजपाल
सूरजपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बद्री अपने एक अन्य साथी के साथ रात में उसकी झोपड़ी के पास पहुंचे और उसमें आग लगा दी। आग लगने पर सूरजपाल किसी तरह पत्नी के साथ बाहर निकला। हालांकि तब तक वह आग की चपेट में आ चुका था।