लखनऊ: अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक पल्‍लवी पटेल की तबीयत मंगलवार शाम को अचानक खराब हो गई है. उन्‍हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि विधायक पल्‍लवी पटेल की तबीयत स्थिर हैं. वहीं प्रारंभिक जाचें सामान्य पायी गयी हैं. डॉक्टरों के मुताबिक बेहोश होने के कारण डॉ पल्लवी पटेल को मेदांता हॉस्पिटल के ICU में भर्ती किया गया था. एक्सपर्ट मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया. फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है.

डॉ पल्लवी को न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टरन्यूरोलॉजी की निगरानी में इलाज हो रहा है. वहीं न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट
डिप्टी सीएम मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “कौशांबी जनपद के सिराथू से सपा की लोकप्रिय विधायक पल्लवी पटेल जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. भगवान से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” हालांकि प्रारंभिक जांच में स्थिति सामान्य पाई गई है. वहीं अस्पताल ने विधायक के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जारी किया है. जिसमें बताया गया कि उनकी हालत ठीक है.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *