लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया। इस प्राकृतिक आपदा में 16 लोगों की मौत की खबर है। जबकि, 35 घायल और कई लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि कुल कितने लोग लापता हैं, इसकी सही संख्या अभी सामने नहीं आई है। एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) और आईटीबीपी (ITBP) की कई टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बादल फटने के बाद पहाड़ों से अचानक सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा। एकाएक सैलाब देख अमरनाथ यात्रा को गए श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया। सैलाब की चपटे में कई लोग आ गए। फ़िलहाल, NDRF और SDRF की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है। NDRF के जवान पड़ताल कर रहे हैं कि अचानक आए सैलाब में कुछ लोग बह तो नहीं गए हैं।

अमित शाह ने ट्वीट किया

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री@manojsinha_जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *