उत्तर प्रदेश : रेडमी ने की भारत में दमदार वापसी. चाईनीज स्मार्टफोन रेडमी ने अपने नए फोन Redmi K50i को भारत में लॉन्च कर दिया है . रेडमी ने Redmi K50i को बुधवार के अपने इंवेट में लॉन्च किया है . जानकारी के मुताबिक रेडमी के इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है.
बात करें Redmi K50i की कीमत की तो, इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। आप Redmi K50i को 23 जुलाई से रेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट, एमआई होम स्टोर से खरीद सकते हैं . फोन को तीन कलर ऑप्शन फेंटम ब्लू, स्टेल्थ ब्लैक और Quick सिल्वर में लॉन्च किया गया है.
स्पेसिफिकेशन को लेकर भी रेडमी का यह बेहद खास है. Redmi K50i 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. Redmi K50i में डॉल्बी विजन और मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है इसके साथ इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिलती है . Redmi K50i में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं . जिसमे प्रायमरी लेंस 64 मेगापिक्सल , दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है . सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है . इस फोन में 5080mAh की बैटरी मिलती है, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है .