उत्तर प्रदेश : संसद के मानसून सत्र को शुरू हुए आज पांच दिन हो गए हैं. लेकिन फिर भी सदन की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी है. बीते चार दिनों से लगातार हंगामों के चलते लोकसभा और राज्यसभा सदनों की कार्यवाही को बीच में ही स्थगित करना पड़ रहा है.
विपक्ष लगातार बढ़ती महंगाई और खाद्य सामग्री पर जीएसटी में बढ़ोतरी को लेकर सदन में बात करने की अपनी मांग पर अड़ी है, जिसके चलते सदन का माहौल काफी गर्माया हुआ है. बता दें कि आज भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर निजी विधेयक पेश करेंगे.
यह भी पढ़े : सीएम योगी से मिले दिनेश खटिक, बोले मुख्यमंत्री ने दिया कार्यवाई का आश्वासन
रवि किशन ने विधेयक पेश करने से पहले सभी से ये अपील की है की सभी लोग इस पर ध्यान दें तभी भारत विश्व गुरु बन पाएगा. रवि किशन ने कहा कि हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब हम जनसंख्या को नियंत्रण में लाएं.
जिस तरह से यह बढ़ रही है, हम विस्फोट की ओर बढ़ रहे हैं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं इसे क्यों लाना चाहता हूं. लेकिन विधेयक पेश होने से पहले ही विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.