लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में हर दिन नया मोड़ आने से यहां की राजनीति भी काफी दिलचस्प होती जा रही है। यूपी में तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जो सियासी समीकरण थे वो बदलते जा रहे हैं। दरअसल सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है जिसके बाद अब यहां का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।ओम प्रकाश राजभर चुनाव के बाद से ही अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। तो क्या अब योगी सरकार ने राजभर को अखिलेश से बगावत करने का इनाम दिया है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी से मिले दिनेश खटिक, बोले मुख्यमंत्री ने दिया कार्यवाई का आश्वासन
गौरतलब हैं कि, अखिलेश यादव की पार्टी से ओम प्रकाश राजभर का गठबंधन कुछ बिगड़ा सा नजर आ रहा है। लेकिन अभी तक इस मामले ओपी राजभर ने कुछ बयान नहीं दिया है। बीजेपी गठबंधन के साथ जाने की खबरों को ओपी राजभर हमेशा टाल देतें है।