उत्तर प्रदेश : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार के संचालन का आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, एक मरे हुए व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग कर अपनी तिजोरियां भरने से ज्यादा बेशर्मी और क्या होगी.
उन्होंने आगे कहा, इनकी वाहियात और दोहरी मानसिकता आज पूरा देश देख रहा है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि, गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है.
वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया गया है जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया. स्मृति ईरानी और उनकी बेटी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग की.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, हैरानी की बात यह है ऐसे नेताओं के समर्थकों के बच्चे नमाज और हनुमान चालीसा की लड़ाई लड़ें और खुद उनके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ें या आपके ‘आशीर्वाद’ के सहारे इस तरह के गैरकानूनी काम करें.