लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में आज यानी रविवार से अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। ये परीक्षाएं आठ दिनों तक चलेंगी। आठ दिन में शहर में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। कमिश्नरी में 11 और आउटर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं 24 से 31 जुलाई तक चलेंगी।बता दें, सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाई है। हालांकि, इस योजना का जमकर विरोध हुआ। देश के 21 राज्यों तक इस विरोध की आग पहुंच गई थी, लेकिन बिहार और यूपी में इसका सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिला था। दूसरी तरफ, सरकार और सेना के अधिकारियों ने दावा किया है कि इस योजना के लेकर युवा काफी उत्साहित हैं।
कानपुर में आज से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। शहर में 11 और आउटर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर हर दिन 1875 अभ्यर्थी तीन शिफ्ट में परीक्षाएं देंगे। हर रोज सभी केंद्रों पर करीब 32 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में किसी तरह की कानून-व्यवस्था गड़बड़ न हो इसलिए पुलिस अफसरों ने सुरक्षा प्लान बनाया है। हर सेंटर पर एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम तैनात रहेगी। साथ ही, जोन के सभी अफसर भी सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा आउटर पुलिस के अफसर भी केंद्रों की निगरानी करेंगे, जिससे किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके।