उत्तर प्रदेश : यूपी एसटीएफ की बढ़ी कामयाबी. हैंड ग्रेनेड का सौदा करने आए छह लोगों को किया गिरफ्तार. मामला गाजीपुर का है. जहाँ एक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एसटीएफ ने दो हैंड ग्रेनेड के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गाजीपुर जिले के गांव बंदीपट्टी डिहवा में कुछ लोग हैंड ग्रेनेड का सौदा कर रहे हैं.
इस जानकारी के बिनाह पर एसटीएफ ने जाल बिछाया. जिसके बाद एसटीएफ ने हैंड ग्रेनेड के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए आरोपी गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. एसटीएफ ने गाजीपुर के करंडा थाने में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कराते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में विनय सिंह, महेश राजभर, नवीन पासवान, अभिषेक सिंह, रोहन राजभर और मनीष सिंह शामिल हैं. एसटीएफ की पूछताछ में महेश राजभर ने बताया कि उसी के गांव के रहने वाले अरविंद, रोहित और बृजभान चेन्नई में काम करते हैं, और वहीं से यह हैंड ग्रेनेड लेकर गाजीपुर आए थे.
महेश ने बताया कि, अरविंद, रोहित और बृजभान ने इसे किसी बड़े अपराधी गिरोह को बिकवाने के लिए कहा था, इसके लिए वह ग्राहक तलाश रहे थे. महेश ने बताया कि हैंड ग्रेनेड का सौदा करने के लिए ही वह सब यहां इकट्ठा हुए थे.