उत्तर प्रदेश : हिन्दू धर्म और रीती रिवाज़ के हिसाब से सावन के महीने को बहुत खास और पवित्र माना जाता है क्योकि इसमें बहुत से त्योहार और पर्व मनाये जाते है. जिनमे सबसे खास हरियाली तीज का त्योहार माना जाता है क्योकि इसको भगवन शिव और माँ पारवती के पुनर्मिलन के रूप मे देखा जाता है.
पंचांग के अनुसार:
हरियाली तीज सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को है. हरियाली तीज का व्रत केवल सुहागन औरतें ही रखती है, ये पुरे दिन का वृत्त है जिसमे शाम को भगवान् शिव और माँ पार्वती की विधिवत पूजा करके महिलाए अपने पति की लम्बी उम्र और जीवन मे सुख समृद्धि की कामना करती है।
हरियाली तीज पर बन रहा है रविवार को ख़ास संयोग ३१ जुलाई को शाम के २ बजकर २० मिनट से सुरु होकर १ अगस्त के सुबह ६ बजकर ४ मिनट तक रहेगा. ज्योतिष का मानना है की इस मुहूर्त में किये गये कार्य को श्रेष्ठ माना जाता है.