उत्तर प्रदेश : सदन से चार कांग्रेस सासंदों को किया गया निलंबित. जानकारी के अनुसार, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्य भारी हंगामा कर रहे थे, स्पीकर ओम प्रकाश बिड़ला के बार – बार मना करने के बावजूद वह शांत होने को तैयार नहीं थे.
मानसून सत्र के छठे दिन (सोमवार ) को स्पीकर बिड़ला ने सदन के अंदर प्रदर्शन कर रहे सांसदों को अंतिम चेतावनी दी. हंगामे के बीच बिड़ला ने कहा, यह लोकतंत्र का मंदिर है. लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिड़ला ने यह कार्रवाई की है.
Congress MPs Manickam Tagore, TN Prathapan, Jothimani and Ramya Haridas suspended for rest of session after LS passes resolution
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2022
सूत्रों के बताए मुताबिक, कांग्रेस सांसद ज्योतिर्मणि, राम्या हरिदास, मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.