लखनऊ: एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. बीते दिनों कोरोना के केसों में गिरावट देखने को मिली थी. उत्तर प्रदेश में कल एक दिन में कुल 62,298 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें कोरोना संक्रमण के 348 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,91,57,899 सैम्पल की जांच की गयी हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घण्टों में 189 लोग और अब तक कुल 20,73,175 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,925 एक्टिव मामले है।

लखनऊ में मिले 91 संक्रमित

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 91 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 62 पुरूष एवं 29 महिला रोगी है। जिसमें आलमबाग-19, रेडक्रास-14, सरोजनीनगर-10, अलीगंज-8, इन्दिरानगर-7, सिल्वर जुबली-5, टूडियागंज-5, चिनहट-3, एनके रोड-3, गोसाईगंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। वहीं, कुल 41 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 483 है। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-7, ट्रैवल-13, आईएलआई-22, प्री-सर्जिकल-3 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *