उत्तर प्रदेश : नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं और सांसदों ने संसद परिसर से लेकर विजय चौक तक मार्च निकाला. इस मार्च मे राहुल गांधी, रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं.
मार्च कर रहे कांग्रेस नेताओं और सांसदों समेत पुलिस ने राहुल गांधी को भी हिरासत में ले लिया है. अपनी गिरफ्तारी के दौरान राहुल गांधी ने कहा, सभी सांसद यहां पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की लेकिन ये पुलिस हमें यहां बैठने नहीं दे रही हैं और हमें हिरासत में ले रही हैं.
हम बेरोजगारी, महंगाई, देश की जनता की आवाज को उठा रहे हैं।
ये जो पूरा सिस्टम है, इसको अंबानी-अडानी चला रहे हैं, ये अंबानी-अडानी की सेना है: श्री @RahulGandhi #SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/BSpFi3ghkR
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
राहुल गांधी और सांसदों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. सचिन पायलट ने मीडिया को दिये अपने बयान में कहा, केंद्र सरकार ने ठान रखा है की वह एजेंसियों का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज को कु चलेगी. उन्होंने कहा जानभूझ कर कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. पायलेट ने आगे कहा की, हम हर सवाल का जवाब दे रहे हैं, हमे पूछताछ से कोई डर नहीं है.
करके राहुल गांधी को गिरफ्तार,
हौसले तोड़ नहीं पाएगी सरकार।।संसद के जिस आंगन से तानाशाही हुकूमत ने राहुल गांधी को गिरफ्तार किया है, भाजपा को वहां भी मुँह तोड़ जवाब मिलेगा।#SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/8AflN3K6rZ
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022