लखनऊ: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय के लिये 26 जुलाई, 2022 का दिन अविस्मरणीय हो गया है। यूनिवर्सिटी के इतिहास में इस दिन को क़भी भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि, यूनिवर्सिटी ने नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड अर्जित किया है। इससे पहले 2014 में हुई ग्रेडिंग में एलयू को बी ग्रेड दिया गया था। लेकिन, अब यह बातें पुरानी हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस की बीजेपी को धमकी, कहा: मिलेगा मुँह तोड़ जवाब
अब लखनऊ विश्विद्यालय एकमात्र ऐसा राज्य विश्विद्यालय है, जिसकी नैक ग्रेडिंग A++ है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में 21 से 23 जुलाई तक नैक पियर टीम ने स्थालीय निरीक्षण किया था। जिसके बाद, उन्होंने स्थालीय निरीक्षण के 26 नंबर के परिणामों को सबमिट किया। इससे पहले यूनिवर्सिटी के 74 नंबर के एसएसआर को मान लिया गया था।