लखनऊ: सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किले दिन बी दिन बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब आठ बीघे बेनामी जमीन जब्त किया है, जिसकी कीमतों करोड़ों रुपए में है। मिली जानकारी के मुताबिक यह जमीन गायत्री प्रजापति ने अपने नौकर राम सहाय के नाम पर ली थी।
इससे पहले ईडी ने प्रजापति और उसके परिवार के सदस्यों की 60 से अधिक संपत्तियों और 50 से ज्यादा बैंक खातों को जब्त किया था। जब्त की गई संपत्तियों का बाजार मूल्य 55 करोड़ रुपये के करीब था। समाजवादी पार्टी के शासन काल में गायत्री प्रजापति लंबे समय तक खनन मंत्री थे। खनन घोटाले में सीबीआई की तरफ से दर्ज मुकदमे को आधार बनाकर पीएमएलए के तहत दर्ज किए इस केस में ईडी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। आरोप पत्र में गायत्री की अकूत संपत्तियों का सारा ब्योरा दिया गया था। फिलहाल प्रजापति जेल में हैं। ईडी की जांच में पता चला कि गायत्री ने न सिर्फ खुद चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में संपत्तियों का ब्योरा छिपाया, बल्कि परिवार के सदस्यों ने भी फर्जी आय दर्शाते हुए आयकर रिटर्न दाखिल किए।