उत्तर प्रदेश : ओवैसी ने एक बार फिर योगी सरकार पर उठाये सवाल ओवैसी का कहना है कि अगर कावड यात्रा हो रही है. तो कावड श्रद्धालुओ पर पुष्प से वर्षा कि जाती है, लेकिन अगर कोई मुसलमान कही पर नमाज अदा करता है तो उस पर इतना बवाल क्यो किया जाता है .
ओवैसी ने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि , ये रेवडी कल्चर नहीं है , यहाँ मुसलमान अगर चंद मिनट के लिए नमाज़ अदा करता है तो बवाल मचा दिया जाता है मुसलमानो को मुसलमान होने कि वजह से पुलिस कि गोलियो क सामना और NSA ,UAPA , मोबलिन्चिन्ग और बुलजोडर आदि का सामना करना पड रहा है.
ओवैसी ने कहा कि इस सरकार को एक धर्म से इतना लगाव ओर् दूसरे धर्म से इतनी नफरत क्यो ? देश कि अवाम से इतना भेद भाव क्यो .
कांवड़ियों के जज़्बात इतने मुतज़लज़ल हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिस अहलकार का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते।
यह भेद-भाव क्यों? यकसानियत नहीं होनी चाहिए? एक से नफ़रत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मज़हब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों? 3/n pic.twitter.com/DPZwC02iNF
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 26, 2022