लखनऊ; आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बुधवार को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। उन पर सदन में मंगलवार को नारेबाजी करते हुए चेयरमैन के आसन पर पेपर फेंकने का आरोप है। बुधवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संजय सिंह को इस हफ्ते की बची हुई कार्यवाही के लिए निलंबित करने की घोषणा की। इस हफ्ते मानसून सत्र में हंगामा करने वाले राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 सांसदों पर निलंबन कार्रवाई की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा- दो धर्मों मे ये पक्षपात क्यो ?

दरअसल, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला उठाया। इस दौरान उन पर नारेबाजी करने और कागज फाड़ कर सदन के स्पीकर की कुर्सी की ओर उछालने के आरोप लगे। संजय सिंह को इस हफ्ते की कार्यवाही के लिए सदन से सस्पेंड किया गया है। आपको बता दें, कि गुजरात में शराबबंदी है। बावजूद इसके बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 56 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *