लखनऊ: भारतीय मौसम विभाग (IMD ) के अनुसार 28 और 30 जुलाई तक यूपी के विभिन्न जिलो मे भारी बारिश और बिजली गिरने कि संभावना जताई जा रही है. पूर्वी यूपी और पश्चिम यूपी कि बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट् जारी किया .
बारिश होने के बाद के तापमान मे लगभग 2डिग्री कि गिरावट् देखने को मिली मंगलवार यूपी मे कानपुर ,लखनऊ , फ़तेह्पुर् , हमीरपुर आगरा समेत 8 अन्य स्थानो पर बारिश होने से लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली , तो कही पर बिजली गिरने से घटित हुए हादसे. जिनमे से कौशंबी मे 6 और प्रयगराज मे 3 और जौनपुर मे 1 व्यक्ति कि बिजली गिरने से मौत हो गई .
आज लखनऊ मे आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और बारिश होने काअनुमान लगाया गया है .लखनऊ मे बुधवार को अधिकतम भारी बारिश तापमान 35 डिग्री और न्युनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा .