जयपुर: जयपुर मे तस्करी क मामले कफ़ी समय से चल रहे है .कस्टम विभाग ने इस पर रोकथाम लगाने के लिये एयरपोर्ट पर और कडी सुरक्षा तैनात कर दी है.
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुए दुबई से लौट रही फ्लाइट स्पाइसजेट से सोने को जयपुर लाया गया था। कस्टम विभाग के अधिकारी को मिली जानकारी के अनुसार उन्हे सीट के नीचे सोने के बिस्किट मिला। तस्करी किये बिस्किट को काले और सफ़ेद टेप से रैप किया था तभी उस सीट पर बैठे यात्री को पूछ तांछ करने के लिये गिरिफ़्तार कर लिया गया .
पूछतांछ के बाद तस्करी कर रहे व्यक्ति ने बताया कि उसे इस काम को करने के लिये 10,000 रुपय दिये गये थे. तस्कर ने अभी तक उस व्यक्ति क नाम नही बताया जिसने उसे सोने की तस्करी के लिये कहा था. कस्टम विभाग के अधिकारी ने जब सोने क वजन किया तो 1 किलो सोने के बिस्किट थे और उनकी कीमत लगभग 52 लाख से अधिक कि थी .