उत्तर प्रदेश : ममता सरकार में हुए एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले ( SSC scam) में ईडी को भ्रष्टाचार के अनेकों सबूत मिले हैं. बुधवार को ईडी ने एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा व मौजूदा संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट पर छापा मारा.
जहाँ से ईडी ने 30 करोड़ से ज्यादा का रुपये बरामद किए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्पिता के ठिकानों से अब तक कुल 53.22 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने अर्पिता के ठिकाने से करीब 5 करोड़ का सोना भी बरामद किया है. चटर्जी के साथ ही अर्पिता को भी हिरासत में लेकर ईडी पूछताछ कर रही है.
ईडी ने आशंका जताई है कि शिक्षक भर्ती घोटाला 100 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. अर्पिता के घर से मिली तीन डायरियों से ईडी को पता चलता है कि घोटाले के पैसे कुछ ऐसे लोगों तक पहुंचे हैं, जिनके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, इन डायरियों में कई जगह सांकेतिक भाषा में कुछ लिखा गया है. ईडी पार्थ चटर्जी, उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी व तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ कर इन सांकेतिक भाषाओं को समझने की कोशिश कर रही है.