लखनऊ: देश में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर योगी सरकार ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है। योगी ने मंकीपॉक्स को लेकर अधिकारियों की एक अहम बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए केंद्र और डब्लूएचओ की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कोविड को लेकर भी अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि बूस्टर डोज को लेकर लोगों को जागरुक करें और इसे हर हाल में लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें: अर्पिता के नए ठिकाने से 30 करोड़ कैश बरामद, ईडी ने जताई 100 करोड़ के घोटाले की आशंका
योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी कोविड अस्पतालों में मंकीपॉक्स के मामलों के लिए कम से कम 10 बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया। देश में लगातार बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर सीएम ने जो बैठक की थी उसमें अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे यूपी को अलर्ट पर रखा जाए और बाहर से आने वाले हर शख्स की निगरानी की जाए। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।