उत्तर प्रदेश : प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब 20 हजार की आबादी वाले गांवों को नगर पंचायत का दर्जा देकर वहां पर शहरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
बता दें नगर विकास विभाग की ओर से सभी डीएम को भेजे गए निर्देश में, 20 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों का स्थलीय परीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने और नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भेजने को कहा है. सिर्फ इतना ही नही, विभाग द्वारा कुछ नगर निकायों के सीमा विस्तार के भी प्रस्ताव मांगे हैं.
सरकार का कहना है की, ऐसा करने से गांवों से लोगों का पलायन रुकेगा और उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर गांव में अमृत योजना के तहत कार्य किया जाएगा. इससे ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति, सड़क, जल निकासी, सफाई और पार्क जैसी सुविधाएं मिलेंगी.