लखनऊ : आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को पूरा देश बड़े ही धूम धाम से मना रहा. जगह – जगह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी बीच एक गैर सरकारी संसथान ने भी आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव की खुशी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘‘ हिमांशी फाउंडेशन” की ओर से ” एक शाम वतन के नाम ” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर के बौद्ध रिसर्च इंस्टीट्यूट पर किया गया . जिसका का मुख्य उद्देश्य देश के उन सभी वीर सपूतों को सच्चे दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करना है, जिन्होंने हंसते-हंसते अपना जीवन इस देश के लिए न्योछावर कर दिया। इसके साथ ही हिमांशी फाउंडेशन द्वारा स्लम के पांच बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी करने का जिम्मा उठाया।
हिमांशी फाउंडेशन की अध्यक्षा हिमांशी यादव की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम मे अपर्णा यादव, नम्रता पाठक एवं राम चन्दर प्रधान सदस्य विधान परिषद, बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे . कार्यक्रम में विषेश अतिथि के तौर पर अजय त्रिपाठी , नागेश्वर द्विवेदी सीएमडी जी.के. न्यूज़, अभिषेक खरे, अशोक सिंह , जुनैद हाश्मी , विजय बहादुर यादव , अरुण प्रताप सिंह , मुकेश मिश्रा समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि अपर्णा यादव, नम्रता पाठक एवं राम चन्दर प्रधान ने दीप प्रजव्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने मनोहर गीतों और नृत्यो से सभी वो भावविभोर कर देश के रंग में रंग दिया। हिमांशी फाउंडेशन के इस कार्यक्रम को मुख्य तौर पर जी. के. न्यूज़ ने सहयोग किया।