उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की बलाई और तरक्की के लिए लिया बड़ा फैसला। यूपी सरकार ने बुधवार को चार आईएएस और छह पीसीएस अफसरों के तबादला करने के साथ ही उनके कार्यभार में भी बदलाव किये है।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को अपने पद पर बनाए रखते हुए उन्हें बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़े : जैकलीन पर कसा ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बनी आरोपी
इस के साथ ही खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रहीं आईएएस निशा को प्रतीक्षारत कर दिया है। आईएएस डॉ सरोज कुमार को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त पद से हटा कर उन्हें विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है। जबकि विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग के पद पर तैनात आईएएस ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का पद दिया गया है।