उत्तर प्रदेश : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर कसा ईडी का शिकंजा। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन को बताया आरोपी। खबरों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी का कहना है कि जैकलीन फर्नांडीज सुकेश के बारे में सब कुछ पहले से ही जानती थी फिर भी उसका साथ दिया। ईडी का मानना है की जैकलीन फर्नांडीज को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि सुकेश एक अपराधी है। ईडी ने कहा की, अभिनेत्री जानती थी कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है।
यह भी पढ़े : दावो की खुली पोल: नहीं मिली एंबुलेंस, खाट पर लाद कर वृद्ध को पहुंचाया अस्पताल
इसी बुनियाद पर ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज दायर चार्जशीट में आरोपी नामित किया है। अदालत ने अभी तक चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया जिसके चलते अभी तक जैकलीन को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पर उन्हें देश के बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है।