उत्तर प्रदेश: यूपी के श्रावस्ती जिले में दिखाई दिया शिक्षक का क्रूर रूप. बताया जा रहा की छात्र ने स्कूल की फीस (250 रु )नहीं भरे थे जिस कारण शिक्षक ने उस 13 साल के छात्र की इतनी बुरी तरह से पिटाई की की उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने अपराधी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे मामले की जांच कर रही है। वही दूसरी ओर छात्र के परिजनों और गाँव के स्थानीय लोग भी उस शिक्षक की इस हैवानियत से काफी गुस्से में है।
पारीजनों और गाँव वालो ने शिक्षक पर आरोप लगाया है की 8 अगस्त को स्कूल गए छात्र को फीस सही समय पर नहीं जमा होने के कारण उसने बड़ी ही हैवानियत से बच्चे की पीटाइ की थी . जिसके बाद उस बच्चे की हालत बहुत ही गंभीर हो गयी और फिर उसे बहराइच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां देर रात उस बच्चे की मौत हो गयी।
छात्र की मौत के बाद आक्रोश में आए परिजनो और स्थानीय लोगों ने जमकर उस शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया , वहां पहुंची पुलिस ने लोगो को अस्वासन दिया की अपराधी के खिलाफ पूरी तहरीर होने बाद उसे जल्द से जल्द सज़ा दी जायगी। तब जाकर विरोध कर रहे लोगो का गुस्सा शांत हुआ
मृतक के भाई का बयान:
मृतक के भाई ने बताया की शिक्षक को फीस के मामले में पूरी जानकारी भी नहीं थी ,बस क्लास में आते ही मेरे भाई को पीटना शुरू कर दिया. में चीख चीख कर कहता रहा की मेरे भाई की फीस जमा है पर वो मेरी एक न सुनी और भाई की इतनी बुरी तरह से पिटा की वो अधमरा हो गया .