उत्तर प्रदेश : इन दिनों देश में आवारा पशुओं का आतंक आपने चर्म पर है। आए दिन ये आवारा गोवंश किसानों की फसल को नुकसान पहुंचते या फिर किसी को आपन शिकर बनाते नजर आते है। मुजफ्फरनगर से गोवंश के आतंक का एक ताजा मामला सामने आया है।
जहाँ एक सांड ने एक किसान को मौत के घाट उतर दिया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह मुजफ्फरनगर के तितावी गांव निवासी (किसान) राजवीर घर से खेत में जाने के लिए निकला था। तभी मुख्य मार्ग पर तितावी थाने से कुछ ही दूर एक सांड ने किसान पर हमला कर किसान को पटक-पटक कर मार डाला।
आसपास मौजूद लोगों ने किसान को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकामियाब रहे। वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने किसान के शव को पानीपत-खटीमा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर सांड रोजाना इधर से उधर घूम कर लोगों को घायल कर रहे हैं, हमरी फसलों को नुकसान पंहुचा रहे है , पर प्रशासन के कान पर एक जूं तक नहीं रेंगती।