उत्तर प्रदेश : एक बार फिर नगर निगम की गलती का खामियजा आम जनता को भुगतना पढ़ रहा है। मामला मेरठ के प्रभातनगर निवासी 80 वर्षीय रमा रानी का है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने रमा रानी के घर पर 1,04,743 रुपये का बकाया हाउस टैक्स का नोटिस भेजा है, जबकि रमा रानी का कहना है उनका कोई भी बकाया नहीं है।
रमा रानी का कहना है की, एक घर होने के बावजूद उन्हें दो माकन का बिल दिया गया है। उन्होंने बताया की, वह पिछले तीन वर्षों से माकन नंबर 308 में रह रही है और उनका पूरा हाउस टैक्स भी जमा है जिसकी उनके पास रसीद भी है , इसके बावजूद नगर निगम ने उन्हें 308 और 309 माकन नंबर के दो बिल जारी कर दिए हैं।
इसपर नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का कहना है की, भवन स्वामी (रमा रानी) को लगातार दो बिल जारी किए जा रहे हैं। जिसमे एक बिल जमा कर जा रहा है, लेकिन दूसरे बिल पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई गई। जिस कारण अब हाउस टैक्स का बिल एक लाख रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा, भवन स्वामी (रमा रानी) पर बकाए की रिपोर्ट सरकारी अभिलेखों में चली आ रही है। इसको कैसे खत्म करें यह समझ में नहीं आ रहा है।