टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन ब्रांड DOOGEE ने अपने नए रग्ड स्मार्टफोन सीरीज के तहत Doogee S89 Pro को ग्लोबली पेश किया गया है। इन स्मार्टफोन को 12,000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड 12 के साथ मार्केट में लाया गया है।
बात करे Doogee S89 Pro की कीमत की तो, Doogee S89 Pro को ब्लैक और ऑरेन्ज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Doogee S89 Pro की कीमत 359.99 डॉलर यानी 28,800 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को AliExpress और DoogeeMall वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार Doogee S89 Pro को 25 अगस्त से खरीदा जा सकता है।
Doogee S89 Pro को एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया गया है, इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले के साथ ही गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P90 प्रोसेसर मिलता है, जो 8 जीबी की LPDDR4X रैम और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है।
बात करे फोन के कैमरा की तो इसमें एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल Sony IMX350 नाइट विजन सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 12,000mAh की बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC, डुअल बैंड Wi-Fi और USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।