उत्तर प्रदेश : 2013 में राहुल गाँधी के अध्यक्ष बनने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी की नाव डगमग दोल रही है। पार्टी में चल रही कलह से परेशान होकर सभी बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बतादें, काफी लंबे समय से पार्टी की नीतियों से नाराज चल रहे गुलाम नबी आजाद ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पेज का इस्तीफा भेजा है।
आपने पांच पेज के इस्तीफे में उन्होंने पार्टी नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है की, राहुल गांधी के अध्यक्ष (2013) बनने के बाद पुरानी कांग्रेस को खत्म कर दिया गया, जिसके कारण धीरे-धीरे पार्टी के जमीनी नेता दूर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को सलाह दी है कि इस समय कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा कांग्रेस जोड़ो यात्रा की आवश्यकता है।