लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर से एक सनसनी खबर सामने आयी है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी व पूर्व जिलाधिकारी मोतीलाल चौरीचौरा की सड़क हादसे में हुई मौत। बतादे, यह लखनऊ आ रहे थे जहा बस्ती शहर में इनका एक्सीडेंट हो गया, जानकारी के मुताबिक इनकी कार के सामने नील गाय आ गयी थी जिसको बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट हुआ था और जिसके बाद उन्हें सुबह के चार बजे अस्पताल ले गए तथा आज 6. 30 बजे उनका निधन हो गया है। मोतीलाल चौरीचौरा की पत्नी भी साथ में थी, वह अभी गंभीर रूप से घायल है, उनका गुरु गोरखनाथ में इलाज चल रहा है।
CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है।
महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 26, 2022
आपको बतादे, मोतीलाल चौरीचौरा आजमगढ़ के रहने वाले थे। मोतीलाल योगी सरकार के पहले कार्यकाल में ओएसडी थे तथा दूसरे कार्यकाल में उन्हें जिम्मेदारी दे दी गयी कि वह गोरखनाथ मंदिर के परिसर में बैठकर जनसुनवाई करे. योगी आदित्यनाथ ने उनकी मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया।