लखनऊ: दिल्ली में किसान आंदोलन के नाम पर 26 जनवरी को हुई हिंसा और अराजकता को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि दिल्ली में जो कुछ हुआ वह किसान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि कोई देशभक्त भी ऐसा नहीं कर सकता है. ऐसा कृत्य शैतान किस्म के और देश विरोधी लोग ही कर सकते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा है कि किसान आंदोलन में हुई हिंसा और अराजकता की पूरा देश निंदा कर रहा है और मैं भी कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं.
किसानों के बीच में घुसे अराजक तत्वों ने हिंसा की
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और लगातार बातचीत का क्रम भी जारी था. ट्रैक्टर मार्च की किसानों ने अनुमति ली थी लेकिन शर्तों के साथ मार्च निकालने की अनुमति दी गई. किसानों के बीच में घुसे अराजक तत्वों ने उसका उल्लंघन किया और गुंडागर्दी दिखाते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया. डिप्टी सीएम ने कहा है कि इसके लिए किसानों को जिन लोगों ने आश्वासन दिया, वह लोग ही पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार हैं.
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) January 27, 2021
भाजपा विरोधी राजनीतिक दलों ने किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई
डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा विरोधी राजनीतिक दलों ने किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर यह काम किया है. जो विपक्षी दल भाजपा की बढ़ती हुई ताकत और पीएम मोदी की लोकप्रियता से परेशान हैं उन्होंने किसानों से अराजकता और हिंसा करवाई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण में जो लोग भी दोषी होंगे, सरकार कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा है कि अराजकता कभी भी कहीं पर भी हो बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.