उत्तर प्रदेश : बिजनौर पुलिस और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष में विवाद के बाद पुलिस ने भाजपा नेता को पीटा। स्थानीय दुकानदारों ने थाने पर जमकर किया हंगामा। जानकारी के मुताबिक, बिजनौर गांव के मलाही खेड़ा निवासी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलू लोधी की दुकान थाने के पीछे लोधी मार्केट में लोधी लोहा भंडार के नाम से है। जानकारी के मुताबिक, देर रात गोलू अपनी दुकान पर आपने अन्य दो साथी के साथ बैठे हुए थे।
इसी दौरान बगल की मोबाइल दुकान में तेज आवाज में गाने बजने लगे। जिसपर कुछ सिपाही थाने से दुकान पर पहुंचे और गाना बंद करने की कहा। भाजपा नेता का आरोप है की, गाना बंद होने के बाद भी पुलिसकर्मी दुकानदार को गालियां देते रहे, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सिपाही उन्हें दुकान से घसीटते हुए थाने ले गए; और गोलू व उनके साथी प्रमोद व नितिन की पिटाई कर दी। पुलिस की गुंडा गर्दी से आक्रोशित दुकानदारों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार का कहना है कि, पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की गई है। इसके चलते तीनों लोगों को थाने पर बैठाया गया। इनपर शांति भंग का चालान करके आगे की कार्यवाई की जाएगी।