उत्तर प्रदेश : प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत, परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत बछईपुर के मजरा चैनवापुर निवासी मोहम्मद हारून की बहन सायरा बानो को प्रसव पीड़ा होने पर सीएससी मुजेहना में भर्ती कराया गया है जहां उन्होंने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया।

परिवारी जनो का आरोप है की, अस्पताल के कर्मचारियों ने लड़के की हालत ठीक न होने की बात बोल कर उसे ऑक्सीजन में रखने को कहा, तो तीमारदार मान गए। रविवार सुबह अस्पताल कर्मियों ने मृत बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। नवजात का शरीर देखने पर पता चला की उसे जानवरों द्वारा कटा गया है जिस कारण उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए जमकर हंगामा किया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया की नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई का पता चल सकता है। दोषी पाने पर संबंधित कर्मचारियों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

वहीं, सीएससी अधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा का कहना है कि, नवजात को तीमारदारों को सौंप दिया गया था। इसकी देखभाल नहीं कर पाए तो अस्पताल की गलती बता रहे हैं . मामले की जानकारी होने पर जिला अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों को जांच हेतु लगाया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *