लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लगातार सड़कों पर टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। आए दिन नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर ये लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चौक थाना इलाके से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया है। टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उस महिला को झांसे में लिया, उसके बाद उसकी ज्वैलरी पार कर दी। बुजुर्ग महिला को जब अपने साथ टप्पेबाजी की जानकारी हुई तो उसने चौक कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 10 यात्रियों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक, टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला से अपने आप को पुलिसकर्मी बताया था। जिसके बाद बुजुर्ग महिला उनके झांसे में आ गई। पीड़ित बुजुर्ग महिला चौपटिया में चिकन व्यापारी शैलेंद्र दीक्षित की मां गायत्री देवी बतायी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि उनके पास बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताया और उनसे ज्वेलरी उतारकर कागज में रखने की बात कही. बुजुर्ग महिला को शातिर टप्पेबाजों ने ज्वेलरी कागज में लपेट कर दे दिया। लेकिन जब बुजुर्ग महिला ने उस कागज की पुड़िया को खोला तो उसमें जेवरात नहीं मिले। जिसके बाद महिला के होश उड़ गए, आनन-फानन में उन्होंने इस घटना की जानकारी चौक कोतवाली को दी।https://gknewslive.com