लखनऊ; उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को लखनऊ और कानपुर स्थित 14 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर 12 से अधिक भ्रष्ट अधिकारी हैं। ये सभी उद्योग विभाग, उद्यमिता विकास संस्थान, यूपी उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान और यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट लिमिटेड से संबंधित हैं।
यह भी पढें; अखिलेश यादव ने बदली रणनीति, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले चला ये बड़ा दांव
आयकर विभाग ने जिन 14 ठिकानों पर छापेमारी की है, उनमें से दो कानपुर और 12 राजधानी लखनऊ में हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। कुल मिलाकर कानपुर, लखनऊ और दिल्ली के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की एक साथ छापेमारी ने उत्तर प्रदेश के अफसरों में बेचैनी पैदा कर दी है।