लखनऊ: राजधानी में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर लगी दुकानों पर बुलडोजर चला। ये दुकानें बीतें तीन दशकों से भी अधिक समय से यहां पर लगती चली आ रही हैं।
जिनमें पार्टी के दिग्गज नेताओं की तस्वीरें व पार्टी झंडे बेचे जाते थे। मुख्य रूप से इन दुकानों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र व पार्टी के आदर्श राम मनोहर लोहिया की तस्वीरें बिकती हुई देखी जा सकती थी। जिसे आने वाले समाजवादी पार्टी के नेता खरीदकर, अपने वरिष्ठ नेताओं को शिष्टाचार भेंट में देते थे।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम का कहना है कि इसके बारे में पहले ही जानकारी दे दी गयी थी उसके बाद ही बुलडोज़र चला है. इस कारवाई पर काफी तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है।