उत्तर प्रदेश : बुधवार दुपहर से लापता हुई युवती का हुआ अपहरण। मामला सरोजनीनगर इलाके के मकदूमपुर बदालीखेड़ा निवासी प्राची तिवारी का है। मिली जानकारी के मुताबिक, बदालीखेड़ा निवासी सुनील कुमार तिवारी दुकान में काम करते है। उनकी बेटी प्राची तिवारी पराग चौराहे पर स्थित एक डेंटल क्लीनिक पर काम करती है। भाई ने बताया की दोपहर को प्राची का कॉल आया था।

उसने 18 हजार रुपये खाते में जमा कराने को कहे। जो खाते में जमा करा दिया गया। लेकिन फिर देर शाम से उसका मोबाइल बंद आने लगा। क्लीनिक पर पता किया तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि वह दोपहर में ही घर जाने के लिए निकल गई थी। रिश्तेदारों, परिचितों व उसके दोस्तों के घर पर पता किया गया। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो पिता ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राची के भाई प्रणय ने बताया की, सुबह उसे प्राची के नंबर से व्हाट्सएप काल आया था। कॉल करने वाले ने अपहरण की बात कही और 10 लाख रुपये मांगे। प्रणय ने बताया की, कॉल पर पहले प्राची ने बात करी और बताया कि मेरे गले पर चाकू रखा है। एसीपी कृष्णानगर अरविंद कुमार वर्मा के मुताबिक प्राची के पिता सुनील ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *