लखनऊ: जिले में आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में 36 केंद्रों पर लगभग 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रत्येक केंद्र के एंट्री गेट पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। परीक्षा को दो पालियों में कराया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा के लिए जिले में 36 सीबीएसई स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 12 बजे और दोपहर में दो से 4:30 बजे रहेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें: Indian Railway: एक फरवरी से चलेगी अवध आसाम स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
दो पालियों में होगी परीक्षा
यह रहेगा परीक्षा का समय
सुबह पहली पाली ———-9:30 से 12 बजे तक
दोपहर दूसरी पाली ———-दो से 4:30 बजे तक
मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा दो पालियों में हो रही। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक। उन्होंने बताया कि सीबीएसई की ओर से दिए गए निर्देशों से परीक्षार्थियों को पहले ही अवगत करा दिया गया था। जैसे केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और पहचान पत्र साथ अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा।