लखनऊ: लखनऊ से गुवाहाटी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। Indian Railway ने गुवाहाटी जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल और अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक फरवरी से दोबारा चलेगी।

यह भी पढ़ें: ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर एक फरवरी से किया जाएगा। वापसी में 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन चार फरवरी से किया जाएगा। इसी तरह से 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन दो फरवरी से किया जाएगा। वापसी में 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन का संचालन पांच फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने दोनों ही स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण की बुकिंग करने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है। इन दोनों ट्रेनों में रिजर्वेशन शनिवार सुबह से शुरू हो गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *